पटाखों के गोदाम में भीषण धमाका, चार की दर्दनाक मौत, कई घायल, एसएसपी और डीएम ने किया निरीक्षण,(हरिद्वार)-बी.बी चंदेला

पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। हादसा इतना दर्दनाक था के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। सूचना पर पहुंची रुड़की पुलिस और अग्निशमन विभाग की ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पटाखों की दुकान से शुरू हो गई। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में नही लिया। वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल की विभाग की टीम ने आग पर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत कई अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है। सोमवार को रुड़की रोड पंचायती धर्मशाला से सटी गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया। तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए 2 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है तो कई का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुड़की, अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान, सद्दाम पुत्र नसरत निवासी बडेडी राजपूताना उम्र 24 वर्ष थाना बहादराबाद, नौसाद पुत्र जोहरान उम्र 42 वर्ष निवासी बडेडी राजपूताना थाना बहादराबाद की मौत हो गई। जबकि सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की, नीरज निवासी ढंडेरा रुड़की, आयुष घायल है। जिनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *