कांग्रेस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी पूरी तरह कंट्रोल में थीं, भाजपा में अनकंट्रोल (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल-

हरिद्वार। सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन स्थित एक फार्म हाउस में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के लिए वोट मांगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी पूरी तरह कंट्रोल में थीं।

लेकिन भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई आसमान छू रही है और नोकरियां तो दूर-दूर तक नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर वर्ग सुरक्षित है। लेकिन भाजपा लोगों को ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर अपने साथ मिला रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ के प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम संयोजक संदीप सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने जनमानस का भविष्य सवारने के हमेशा काम किया है। कांग्रेस सरकार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और नोकरियां थीं। लेकिन आज सब उल्टा हो गया है। इस मौके पर राजबीर सिंह चौहान, अमरदीप रोशन, तीर्थपाल रवि, दिवान चंद कमल, प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *