हरिद्वार। थाना क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को मातृ सदन आश्रम जगजीतपुर के सामने गंगा में लावारिस लाश दिखने से हड़कंप मच गया। अज्ञात शव की उम्र भी करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है। कनखल थाना पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन पानी में लाश पूरी तरह फुल चुकी है जो पहचान नहीं आ रही है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है कि आखिर लाश किसकी है और कहां से आई है।
लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस पहुंची मौके पर, पहचान के कर रही प्रयास, (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल
