हरिद्वार। सब्जी की आड़ में शराब तस्करी का मास्टर प्लान झबरेड़ा पुलिस ने फेल कर दिया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने छोटा हाथी के अंदर सब्जियों के बीच शराब का जखीरा और हरियाणा का एक युवक पकड़ा है। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने मामले का खुलासा किया गया। एसपी देहात ने करीब नो लाख रुपये की विदेशी शराब की कीमत आंकी है। अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ हरियाणा का तस्कर भी पुलिस ने दबोचा है। पुलिस के मुताबिक लगभग 9 लाख रुपये कीमती, 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि पुलिस उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब दबोचा गया।
यह मिली शराब
अंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (कुल 4800 पव्वे), कीमत 8,98,560 रूपये
सचल दस्ता टीम-
01. विवेक कुमार-क्षेत्राधिकारी मंगलौर
02. अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
03. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
04 .उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
05. हे०का० रामवीर सिंह
06. कानि० रणवीर सिंह
07. कानि० सुरेन्द्र चौहान
08. कानि० मुकेश चौहान