हरिद्वार। पिछले चार वर्षो से फरार चल रहा नशे का सौदागर और दस हजार रुपये का इनामी दिल्ली एयरपोर्ट से श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने नशे के सौदागर को पकड़ने पर एलआईयू इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस कर्मी तक को बधाई दी।एसएसपी ने कहा कि मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक पुलिसिंग का शानदार खुलासे करने पर लंबे समय तक याद करने का दावा किया है। आरोपी वर्ष 2020 से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में था लिप्त होकर फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की तैयारी में था। पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट में प्लेन में चढ़ने से पहले हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक काली कमाई से आरोपी दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों में मौज मस्ती कर चुका है। पुलिस के मुताबिक एलआईयू और एसओजी आरोपी की प्रोफाइल पिछले दो माह से सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर बनाए हुई थी।
————————————-
-क्या था मामला-
22.जुलाई 2020 को एसटीएफ देहरादून ने हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। उसी आधार पर थाना श्यामपुर में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। प्रकरण न्यायालय में गया तो आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित करने के साथ-साथ घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी विनय थापा का नाम प्रकाश में आया। जिसमें कारण धारा में की वृद्धि की गई और विनय थापा की तलाश की गई लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी थापा पुलिस पकड़ में नहीं आ पाया। क्योंकि विनय थापा का एड्रेस सिर्फ “प्रेमनगर, देहरादून” लिखा था जहां लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। थापा का पकड़े न जाने के कारण विनय थापा के खिलाफ मफरूरी में दिनाँक 15.12.2022 को चार्जशीट न्यायालय प्रेषित की गई।
———————–
पुलिस टीमः–
1.Insp LIU नीरज यादव
2.थानाध्यक्ष श्यामपुर हरिद्वार
3. उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी चण्डीघाट)
4. अपर उ0नि0 इरशाद मलिक
5. HM मनोज भंडारी
6. Cons वसीम SOG
7. Cons सुदेश खरोला ps Shyampur
8. हे0का0 प्रमोद कुमार
9. का0 गम्भीर सिंह
10. का० विनोद (एल.आई.यू)