बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर मैं एक महिला के गले से सोने की चैन झपट्टा मारकर छीन ली गई। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक स्कूटर सवार आरोपी भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गांव और सरकारी कैमरों की फुटेज भी पुलिस निकाल रही है। ताकि आरोपियों तक पहुंच जा सकें। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मंगलवार शाम को कौशल पत्नी डॉक्टर तेज पाल प्रतिदिन की तरह घर से टहलने निकली थी। जैसे ही वह रोहालकी से बोंगला गांव की तरफ निकली तो पीछे से आए स्कूटर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर गले से चेन छीन ली और भाग निकले। चेन स्नेचिंग की घटना से हड़कंप मच गया। महिलाओं में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
शाम को टहलने निकली महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटी, पुलिस जांच में जुटी, लोगों में दहशत (हरिद्वार) –विशाल कुमार–
