मंगलवार को तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को कुल 24 शिकायत मिली। सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हस्तांतरित कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनता की शिकायतों को समय से निस्तारण के निर्देश जारी किए है। तहसील दिवस में सिंचाई, राजस्व, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, पानी की निकासी, राशन कार्ड बनाये जाने आदि से मुख्यत शिकायत रही।
इकबालपुर निवासी फैयाज ने राष्ट्रीय राजमार्ग की वजह से जल भराव की समस्या, गाधारोणा निवासी अब्दुल करीम ने सार्वजनिक रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने, जाकिर अलमासपुर ने चकरोड से अवैध कब्जा हटवाने, ओमवती भंगेड़ी महावतपुर ने विद्युत बिल माफ किए जाने, विजन्द्र सिंह धर्मपुर रुड़की एवं मांगेराम मूलदासपुर माजरा ने पैमाइश कराने की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी ने 10 दिन के भीतर पैमाइश और अन्य समस्याओं का निदान कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, डीपीओ अविनाश भैदौरिया, एआर कोआपरेटिव राजेश चौहान, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, लोक निर्माण, जल संस्थान, तहसीलदार शालिनी मार्य, विद्युत, चकबन्दी विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।