हरिद्वार। मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने घर ब्रहमपुरी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के आने से पहले ही परिजनों ने शव फंदे से उतार लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रवींद्र उर्फ बबलू 42 वर्ष की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है। प्रेमी मौके से भाग निकला, लेकिन उसका फोन परिजनों ने छीन लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया।
प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने का आरोप, पत्नी को हिरासत में ले गई पुलिस, प्रेमी का फोन हुआ बरामद,(हरिद्वार)-दीपक पेगवाल
