अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आए दो बच्चों और शिक्षक की मौत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है। अवैध खनन पर लगाम नहीं लगाई गई थी। एसएसपी अजय सिंह ने कड़ा फैसला लेते हुए चौकी प्रभारी अशोक रावत कांस्टेबल दीपक मंमगाई, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार, सोबन, मनोज, ललित और जगत को सस्पेंड कर दिया है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को भिक्कमपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
