बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन कि सड़को पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर होगी कार्यवाही, एआरटीओं रशिम पंत (हरिद्वार)–बीबी चंदेला–

सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन पर बेतरतीब सड़कों पर खड़े कॉमर्शियल वाहन कोहरे में दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। सिडकुल की कंपनियों की छुट्टी होने और ड्यूटी पर जाने के दौरान कामगार सड़कों पर खड़े वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। सिडकुल एसोसिएशन भी परिवहन विभाग में ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिख चुकी है। बाउजूद इसके परिवहन विभाग कार्यवाही नही कर रहा है।

सिडकुल में छोटे बड़े आठ सौ से अधिक उधोग है। बाहरी राज्यों से आने वाले अधिकतर वाहन सड़कों के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। कॉमर्शियल वाहनों के कारण सुबह-शाम ड्यूटी आने-जाने के समय सड़क पर जाम लगा रहता है। पुलिस शिकायत करने के बाद भी ट्रक चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

उधमी सुधीर चौहान ने कहा ने सिडकुल क्षेत्र और फोरलेन सड़कों पर कॉमर्शियल वाहनों को बेतरतीब खड़े ट्रक चालक दो-दो दिनों तक गायब हो जाते हैं। नतीजतन सड़कों पर आने-जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

उधर एआरटीओ रशिम पंत का कहना है कि शनिवार से ऐसे सभी वाहनों के चालान और सीज की कार्यवाही की जाएगी। जो सड़को पर बेतरतीब तरीके से खड़े है। उन्होंने कहा की परिवहन विभाग ने बहादराबाद और सिडकुल के सलेमपुर चौक, राजा बिस्कुट, डेंसो चौक, भाई चारा, बहादराबाद भेल तिराहा सहित मुख्य चौक चौराहो और सड़कों को चिन्हित किया है। जहा पर भारी वाहन सड़क पर खड़े होने से जाम लगता है।

विभाग अपनी तरफ से पूरी कार्यवाही करता है। कोई भी कॉमर्शियल वाहन सड़क पर ने खड़ा हो। लेकिन ट्रक चालक नही मानते। इसलिए शनिवार से ट्रकों के चालान और सीज करने का अभियान चलाया जाएगा।

रश्मि पंत एआरटीओ हरिद्वार

ट्रांसपोर्टर और पार्किंग ठेकेदारों को आपस में सामंजस्य बना कर चलना चाहिए। जो ट्रांसपोर्ट अपने ट्रक सड़कों पर खड़े करते हैं, या तो वह सर्विस लाइन में खड़े करें या सिडकुल द्वारा बनाई गई पार्किंग में खड़ा करें। पार्किंग ठेकेदार ट्रांसपोर्टरों की समस्या को देखते हुए पार्किंग शुल्क को सामान्य करें, ताकि समस्त कॉमर्शियल वाहन सड़कों पर खड़े न होकर पार्किंग में जाए, इससे सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी।

अध्यक्ष हिमेश कपूर सिडकुल इंटरपिन्योर हरिद्वार

एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर बैठक कर चुकी है। सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन पर खड़े होने वाले ट्रकों को पार्किंग अथवा सर्विस लाइन में खड़े करने को कह चुकी है। लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालक हठधर्मिता दिखाते है।

कुंवर राव अखलाक अध्यक्ष ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *