अनाथ, वृद्ध आश्रम और असहाय लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का प्रयास, डॉ. आर्य, (हरिद्वार)-आर अहमद-

हरिद्वार। शनिवार को बाल कुंज अनाथ आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राहुल आर्य एवं टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस कैंप में 70 बच्चों ने स्वास्थ्य जांच कैंप का लाभ उठाया। कैंप में बच्चों को टिटेनस वैक्सीन भी लगाई गई एवं गर्मी में बढते तापमान के मध्य नजर रखते हुए ओआरएस, गुलकोज और इम्यूनिटी बूस्टर के लिए स्वर्ण प्राशन बच्चों को दिया गया। डॉ. राहुल आर्य ने बताया कि एक डॉक्टर का कर्तव्य यहीं है कि वह समय समय पर ऐसे लोगों का इलाज करें, जिन्हें इलाज की आवश्यकता है। और उनके पास इलाज कराने के पैसे तक नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से समाज हित के लिए निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन करते आ रहे है। कहा कि उनका प्रयास है कि अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम, असहाय एवं गरीबों में टीम जगह-जगह जाकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उनको सहायता प्रदान कर सके। कैंप में फार्मासिस्ट हेमराज, पंचकर्म विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, अनिरुद्ध त्यागी एवं बाल कुंज आश्रम की डायरेक्टर ऊषा पारीक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *