हरिद्वार। आनेकी-हेत्तमपुर के ग्राम प्रधान अंकित के पिता किरता सिंह और दूसरे पक्ष की प्रेमलता की ओर से पुलिस में 15 लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। इस क्रॉस केस में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की नियत से वार करने संबंधित अनेक धाराएं शामिल है। इस प्रकरण में भीम आर्मी के प्रभारी को दोषी ठहराया जा रहा है। उसका नाम भी किरता ने एफआईआर में दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक पक्ष की प्रेमलता का आरोप है कि दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने उसके पोते (सिद्धार्थ) सहित अन्य कई लोगों को धारदार हथियारों से मारपीट कर चोट पहुंचाई है। उसका बेटा आईएमसी चौक पर पहुंच पीछे से तीन गाड़ी आई उन्होंने गाड़ी में टक्कर मारी जैसे गाड़ी रोक तो तीन गाड़ियों से उतरकर कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी गाड़ी भी तोड़फोड़ कर दी। प्रेमलता का आरोप है कि सोफल और अभिषेक एवं जोशी पुत्रगण अरविंद कुमार और ग्राम प्रधान के पिता किरता एवं अरविंद कुमार पुत्रगण पदम सिंह निवासी हेत्तमपुर के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान अंकित के पिता किरता का आरोप है कि उसका बेटा अंकित और सुभाष गांव के अन्य लोगों के साथ बारात में बरला छपार मुज्जफरनगर गए थे। आरोप है कि उनके साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर दी। जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। शादी से बाद उसके पुत्र भतीजा गांव आ गए।आरोप है कि गांव में करीब शाम 6:00 बजे सड़क पर जानलेवा हमला किया गया। तलवार, पाठल और लोहे की रोड, डंडे से जानलेवा हमला किया गया। उसका भतीजा भाग कर घर में घुस गया पीछे से आए लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। लहूलुहान हालत में लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल ले गए। किरता का आरोप है कि पुरानी रंजिश के तहत उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पंकज पुत्र रामदास, पुनीत पुत्र पंकज अजय पुत्र हरिनंदन, कपिल और अनिल उर्फ कल्लू पुत्रगण गिरवर, कार्तिक पुत्र राजवीर, अमित उर्फ गुड्डू पुत्र सुभाष, शुभम उर्फ पुज्जू, रौनक व अजय पुत्रगण पलटू राम निवासीगण आनेकी हेत्तमपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रकरण में दोनों तरफ से 15 लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आनेकी-हेत्तमपुर प्रकरण : ग्राम प्रधान के पिता और भीम आर्मी नेता समेत 15 के खिलाफ एक दूसरे की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज, पढ़े सबके नाम, (हरिद्वार)-अभिषेक हिरनवाल-
