आनेकी-हेत्तमपुर प्रकरण : ग्राम प्रधान और पुलिसकर्मी के बेटे के बीच मारपीट में दोनों तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर, (हरिद्वार)-अभिषेक हिरनवाल-

हरिद्वार, संवाददाता। ग्राम आन्नेकी के ग्राम प्रधान और उसके चचेरे भाई पर गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते पहले बरात में मुफ्फरनगर में हमला किया। गांव पहुंचने पर फिर से उन पर टूट पड़े। घर में घुसकर लाठी-डंडों, धारदार हथियार से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर दूसरे पक्ष की प्रेमलता पत्नी रामदास ने ग्राम प्रधान के पिता किरता, जोशी, रोहित, अरविंद अमित, कक्कू समेत कई लोगों पर हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर मारपीट करना और गाड़ी में तोड़फोड़ और गाड़ी से बाहर खींचकर लाठी डंडों से मारपीट करना समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है।
आन्नेकी हेत्तमपुर निवासी किरता के पुत्र अंकित वर्तमान में ग्राम प्रधान है। किरता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को गांव से मुजफ्फरनगर के छपार में बरात में उनका पुत्र अंकित व भतीजा अभिषेक सहित काफी लोग गए हुए थे। गांव के कई लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों से मारपीट कर दी। बरात में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया। शाम को बरात वापस आ गई। तब फिर से लोहे की रॉड, धारदार हथियार डंडों दोनों पर हमला बोल दिया।
आरोप लगाया कि अंकित और अभिषेक जान बचाते हुए भागकर घर में घुस गए। पीछे-पीछे से सभी लोग घुस गए और यहां भी हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। तब शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्हें छुड़ाया। इसके बाद आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रात में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *