हरिद्वार। ज्वालापुर कृषि उत्पादन मण्डी समिति के आढ़तियों और थोक व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मण्डी की ज्वलंत समस्याओं को उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने 12 दुकानों के अवैध निर्माण और आवंटन में अपारदर्शिता, राइपनिंग चैंबर व कूड़ा निस्तारण केंद्र से मशीनरी चोरी, और करोड़ों रुपये की लागत से बने कूड़ा निस्तारण केंद्र (ओडब्लूसी) के संचालन में देरी की जांच की मांग की। व्यापारियों ने मण्डी में व्याप्त भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का भी मुद्दा उठाया, जिसमें आढ़तियों को डराने के लिए नोटिस भेजने का खेल शामिल है।
जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सार्वजनिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए और समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। हालांकि, प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। आढ़तियों ने स्पष्ट किया कि किसानों और व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू होगा।