हरिद्वार। किसान की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा और लाठी डंडे भी बरामद किया है पुलिस कप्तान ने मंगलौर कोतवाली में मामले का खुलासा क्या है वहीं पुलिस को इनाम भी घोषणा भी की गई है। पुलिस के मुताबिक 23 अप्रैल की रात को किसान अपने गेहूं के खेत की सिंचाई को लेकर विवाद हो गया था। इसमें तीनों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी मौके से भाग निकले थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले में कुलसी के निर्देश दिए।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन हत्यारोपियों को चौकी नारसन क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस एवं टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे बरामद कर आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम अब अन्य नामजद आरोपियों की तलाश के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम कुंआहेडी रोड नारसन मे गोली मारकर एक युवक की बेहद सनसनीखेज मामले में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह एवं अन्य मातहत के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी की तो सामने आया कि खेत में पानी जाने को लेकर हुए विवाद में युवक की पहले पिटाई तत्पश्चात गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की मां संगीता ने 24.4.2024 को दी गई शिकायती तहरीर पर कोतवाली मंगलौर पर 07 नामजद आरोपियों के खिलाफ अंतर्गत धारा 147, 148, 149, 323, 302, 452, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया था कि मृतक भरतवीर की जमीन अपने ही गांव के राजेश आदि के खेत से लगी थी। दिनांक 22-04-24 की रात मृतक द्वारा अपने खेत मे पानी भरने पर कुछ पानी रिस कर पड़ोसी के खेत में चला गया। इस बात पर भरतवीर के साथ पहले सुबह और उसके बाद दिन में कई बार फोन पर गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी और खेत पर आने के लिए बार-बार उकसाया। भरतवीर के खेत में आने पर पहले से हथियार लेकर हत्या की योजना बनाए बैठे आरोपियों ने भरतवीर की मां एवं पारिजनो के मौजूदगी में नृशंस तरीके से पहले लाठी-डण्डे से मारपीट की और आरोपी नकुल ने भरतबीर को तमंचे से गोली मार दी।
पकड़े गए आरोपित का विवरण-
1- नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश (12वीं पास)
2- धीरज पुत्र राजेश (12 फेल)
3- कुलबीर पुत्र कालूराम (BA 2nd year, पहलवान)
समस्त निवासी नारसन कलां मंगलौर हरिद्वार
बरामदगी-
1- तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस
2- घटना मे प्रयुक्त टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे
पुलिस टीम-
1- सीओ मंगलौर विवेक कुमार
2- प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा
3- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
4- उ0नि0 रफत अली
5- उ0नि0 देवेन्द्र तोमर
6- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
7- कानि0 राजेश देवरानी
8- कानि0 पंकज चौधरी
9- कानि0 सुशील
10-कानि0 केडी राणा
11-कानि0 जफर हुसैन
12- म0हो0गा0 बोवी शर्मा