हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए SSP हरिद्वार द्वारा कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 29 सितंबर 2025 को चेकिंग के दौरान बढ़ेढ़ी क्षेत्र से अभियुक्त आरिफ पुत्र कामिल, निवासी लादपुर कंला, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को 7.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से बरामद स्मैक के आधार पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल अवनेश राणा और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल थे। बहादराबाद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और मजबूती मिली है। पुलिस का यह प्रयास उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
आरिफ पुत्र कामिल, निवासी लादपुर कंला, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
बरामद माल:
7.5 ग्राम अवैध स्मैक