बामसेफ के आफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा एवं उसके सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्राम बेल्डा में दलित युवक पंकज की हत्या के बाद जातिगत मानसिकता से ग्रसित गांव के दबंग लोगों के साथ मिलकर सैकड़ों पुलिसकर्मियों द्वारा दलितों की महिलाओं के साथ मारपीट एवं छेड़खानी एवं घरों में तोड़फोड़ एवं बूढ़े बीमार एवं बच्चों आदि के साथ किए गए घोर अत्याचार के खिलाफ एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए और इस गंभीर प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है की पंकज की हत्या के बाद गांव के दबंग लोगों के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने दलितों के घरों पर चढ़ाई कर महिलाओं को उनके घरों से खींचकर गंभीर मारपीट एवं छेड़खानी की है। निर्दई दबंगों ने बच्चो एवं बूढ़े बीमार लोगों को घरों से खींच खींच कर उन पर इस तरह लाठियां बरसाई गई जैसे दलित बहुत बड़े आतंकवादी थे। उन्होंने आरोप लगाया इस मामले में भी हाथरस की घटना की तरह पुलिस ने ही मृतक पंकज का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। इन सारी घटनाओं से साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने जातिगत मानसिकता से ग्रसित होकर ही गांव के दबंग लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत इस गंभीर घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्रशासन की सह पर की गई इस षड्यंत्र कारी घटना से मूलनिवासी बहुजन समाज में भारी आक्रोश उत्पन्न है।
उन्होंने कहा कि मूलनिवासी बहुजन समाज के सभी संगठनों एवं प्रबुद्ध, जागरूक लोग आपसे मांग करते हैं कि मृतक के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा ,उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी परिवार की सुरक्षा एवं अन्य सभी पीड़ितों को दस- दस लाख रुपया मुआवजा दिया जाए और झूठे मुकदमे वापस लिए जाए। साथ ही पीड़ितों के बयान एवं वीडियो फुटेज के आधार पर जो अपराध करते दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ अविलंब एससी /एसटी एक्ट एवं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने और इस गंभीर प्रकरण की सीबीआई जांच करायी जाए।
उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर शीघ्र इस गंभीर घटना का संज्ञान लेकर पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाया गया तो मूलनिवासी बहुजन समाज के जागरूक एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के नेतृत्व में मूलनिवासी बहुजन समाज जल्द ही एक महापंचायत करेगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश संयोजक पास्टर सुरेंद्र कुमार,बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक सरोज पाल सिंह,सहसंयोजक जितेन्द्र तेश्वर,पास्टर राहुल,सेवा निवृत्त प्रिंसिपल फूल सिंह,नत्थू सिंह,अतर सिंह,भानपाल सिंह रवि, नानक चंद पीवाल,पूर्व प्रिंसिपल मास्टर जगदीश,पास्टर धर्मेंद्र,सुनील कुमार,वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार तेश्वर,प्रवीण तेश्वर,संजय पार्चा, बलराम चौटाला,लवकेश चंचल दीपक तेश्वर,प्रमोद बिरला,किशोर कुमार,प्रवीण कुमार सुनील आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो संख्या 02 – बहुजन मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए