आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने को लेकर बाल सिंह ने अपने सगे भाई राजपाल सिंह की हत्या की थी, (हरिद्वार)–संजय भारती–

आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने को लेकर बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल सिंह की हत्या की थी।दोनों भाइयों के बीच विवाद चलता रहता था। जिस कारण बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बनाकर दिनांक 29 मई की दोपहर में मौका पाकर खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल को पाटल से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया एवं पाटल को झाड़ियों में छुपा कर मौके से भाग गया था। एसएसपी ने मामले का खुलासा रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में किया है और पुलिस टीम को नगद दस हजार रुपए की घोषणा कि है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक राजपाल एवं प्रतिवादी बाल सिंह का जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था तथा आए दिन दोनों में जमीन के एक टुकड़े को लेकर कहासुनी होती रहती थी साथ ही यह बात भी निकल कर सामने आई कि घटना के तुरंत बाद विपक्षीगण घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे। 

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि नृशंस हत्या प्रकरण को पुलिस ने केवल 36 घंटे में सुलझा लिया है। मैन्युअल पुलिसिंग, सटीक योजना व ताबड़तोड़ दबिशें देकर हत्यारोपी को घटना स्थल से कुछ दूरी से पकड़ लिया है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बना है। सगे भाई ने पाटल से बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने खून से सनी शर्ट व पाटल बरामद कर ली है। किसान राजपाल सिंह की सनसनीखेज हत्या में प्रयुक्त पाटल व हत्या के दौरान हत्यारें द्वारा पहनी खून से सनी शर्ट बरामद करते हुए मृतक के आरोपी भाई बालसिंह को दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक 29 मई को खेत में शव मिलने की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह समेत जनपद के तमाम आलाधिकारी एवं फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक की पहचान राजपाल के तौर पर होने पर पुलिस टीम ने मौके से सैंपल सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित करते हुए मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद में बाल सिंह व उसके 02 पुत्रों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष बहादराबाद अनिल चौहान, उ0नि0 अशोक सिरसवाल, उ0नि0 पंकज कुमार 

उ0नि0 विजय भारद्वाज, उ0नि0 विजय प्रकाश, कां0 सुनील, कां0 राहुल, कां0 विरेंदर 

कां0 रंजीत, कां0 वीर सिंह, कां0 मुकेश, कां0 विकास थापा, कां0 रोहित नौटियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *