बेलड़ा प्रकरण::भीम-आर्मी जय भीम नौटियाल (गुट) रुड़की संत रविदास घाट तो दर्जनों संगठनों के महासंघ ने रोशनाबाद में महापंचायत का ऐलान, भीम आर्मी महासंघ के साथ (हरिद्वार) -संजय भारती-

रुड़की से सटे गांव बेलड़ा में युवक की मौत हो लेकर हुए बवाल से हर कोई वाकिफ है। यह प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ है। पुलिस महकमे से लेकर एक अन्य बिरादरी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे। बेलड़ा प्रकरण को लेकर भीम-आर्मी जय भीम संगठन ने रुड़की संत शिरोमणि गुरु रविदास घाट तो दर्जनों अनुसूचित जाति के संगठनों के महासंघ ने रोशनाबाद डॉ.बीआर आंबेडकर प्रतिमा पर अलग-अलग महापंचायत का ऐलान किया है। एक दूसरे से ज्यादा सामाजिक लोगों को एकत्रित करने का दावा किया जा रहा है। अनुसूचित जाति संगठन ने महापंचायत का ऐलान कर दिया है। चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण भीम आर्मी महासंघ के साथ खड़ी है। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह पहले ही ऐलान कर चुके हैं। कि वह महासंघ के साथ हैं और सामाजिक लड़ाई भी महासंघ के बैनर तले ही लड़ी जाएगी। सामाजिक महासंघ ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद में डॉ.बीआर आंबेडकर चौक और भीम-आर्मी जय भीम नौटियाल (गुट) रुड़की संत शिरोमणि गुरु रविदास घाट पर एक ही दिन 27 जुलाई को महापंचायत बुलाई है। वही महापंचायत आयोजित कर रहे संगठन एक दूसरे पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। वही अनुसूचित जाति के लोगों में हलचल पैदा हो गई है कि आखिर दोनों ने अलग-अलग जगह पर महापंचायत क्यों बुलाया ऐसे तो समाज के दो फाड़ हो जाएंगे। उधर, दोनों ही महापंचायतों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ पर है। 27 जुलाई को महापंचायत बुलाई है। महासंघ अध्यक्ष रूप सिंह दधैरा ने कहा कि वह कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं। कहा  कि समाज का पूर्ण समर्थन महापंचायत को मिल रहा है। रोशनाबाद जिला मुख्यालय में होने वाली महापंचायत में हरिद्वार, बहादराबाद, खेड़ली, सलेमपुर, ब्रह्मपुरी, अलीपुर, अहमदपुर, रोहालकी, रावली महदूद, सहित जनपद के लोगों के साथ ही उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में अनुसूचित समाज के लोग ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से यहां पहुंचेंगे। उन्होंने दावा किया कि समाज की यह महापंचायत इतिहास रच देगी। इसके लिए बड़े स्तर पर हर गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है।

भीम-आर्मी जय भीम के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर ने कहा कि उनके संगठन की समाज में मजबूत पकड़ है। रुड़की के आस पास के गांव भंगेड़ी, मानकपुर, खंजरपुर, बेलडा, बेल्डी, कल्याणपुर, ढंडेरा, रामपुर, सालियर, इब्राहिमपुर, आसफ नगर, टोडा कल्याणपुर, खटका समेत अन्य अनुसूचित बिरादरी बाहुलय गांव में संपर्क भी लगातार किया जा रहा है। लिहाजा महासंघ को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। दावा किया कि हरिद्वार के टवीडी संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में हुई बैठक से 1 सप्ताह पहले उन्होंने 27 जुलाई को संत शिरोमणि गुरु रविदास घाट रुड़की में महापंचायत का ऐलान कर दिया था उसी के सिलसिले में बात करने के लिए महापंचायत में बुलाया था लेकिन वहां पर महापंचायत मैं महासंघ के साथ सहमति नहीं बन पाई थी। एक उनका संगठन जगह-जगह जनसंपर्क करने में जुटा है। उन्होंने दावा किया कि 10 हजार से ज्यादा लोग इस महापंचायत में प्रतिभाग करेंगे। दावा किया कि जिले के अलावा उनकी महापंचायत में यूपी, हरियाणा, दिल्ली से भी समाज के लोग रुड़की में होने वाली महापंचायत में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *