पिल्ला गैंग पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पिल्ला गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंग द्वारा 15 सितंबर को जगजीतपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना के बाद पुलिस ने गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। वादी मनोज कुमार की शिकायत पर थाना कनखल में मुकदमा संख्या 260/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 109, 352, और 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत हुआ। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने वादी की दुकान के बाहर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए, गाली-गलौज की, और जान से मारने की धमकी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 सितंबर को गैंग सरगना भानु भारद्वाज को मोटरसाइकिल और तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद, 19 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्यों, अभिनव (18 वर्ष) और अरुण उर्फ बोडा (19 वर्ष), सहित एक नाबालिक को श्री यंत्र पुल के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल, और एक चाकू बरामद हुआ।

आरोपियों ने पूछताछ में पिल्ला गैंग का सदस्य होने और फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह रावत, प्रलव चौहान, उमेद सिंह, चालक उमेश गिरी, और सीआईयू टीम हरिद्वार शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *