हरिद्वार। पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सिडकुल थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के तहत 16-17 सितंबर की रात को की गई। पुलिस ने ब्रह्मपुरी केटीसी बिल्डिंग के पास खंडहर में चेकिंग और शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान इन अभियुक्तों को ताश की गड्डी के साथ जुआ खेलते पकड़ा। मौके से 59,000 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा संख्या 487/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजन, विजय, आकाश, टीकम, आस मोहम्मद उर्फ आशु, शुभम और विपिन शामिल हैं, जो हरिद्वार और सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक अनिल बिष्ट ने किया, जिसमें हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, विवेक यादव, संजय तोमर और कांस्टेबल अनिल कंडारी, सुनील कुमार व प्रदीप कुमार शामिल थे। यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस की असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना की, क्योंकि ऐसी गतिविधियां क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं। पुलिस ने अन्य असामाजिक तत्वों को भी चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।