हरिद्वार। पुलिस कोतवाली रुड़की के अंतर्गत एक बड़े सम्मोहन गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भविष्य बताने और पारिवारिक समस्याओं के समाधान का लालच देकर लोगों से कीमती सामान और नकदी लूटता था। 11 सितंबर को रुड़की निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 9 सितंबर को नगर निगम पुल के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने सम्मोहन के जरिए उनके सोने के कुंडल, दो मोबाइल फोन और 1200 रुपये की पोटली छीनकर फरार हो गए। इस आधार पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गहन छानबीन की। शुक्रवार को सोनाली पार्क के पास दो संदिग्धों शादाब और साजिद को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी हुए दो मोबाइल फोन और कुंडल बेचकर प्राप्त 28,070 रुपये की नकदी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में शादाब पुत्र अब्दुल हक कलियर और साजिद पुत्र ताहिर सहारनपुर, हाल निवासी कलियर शामिल हैं।