बाइक सवार बदमाश मंदिर से लौट रही 62 वर्षीय वृद्ध महिला के गले से दिनदहाड़े झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ले गया। जब तक महिला कुछ समझ पाती तक तक आरोपी शिवालिक नगर से बहादराबाद की तरफ भाग निकला पुलिस सीआईएफएफ गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली है। जिसमे बाइक सवार युवक जाता दिखाई दे रहा है। सलोचना भारद्वाज 62 वर्ष पत्नी अरुण शर्मा निवासी शिवालिक नगर सीआईएसएफ मंदिर में पूजा पाठ कर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह भेल चौक पर पहुची तो हरिद्वार की तरफ आए बाइक सवार ने गले से सोने की चेन छीन ली। रानीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइक सवार बदमाश वृद्ध महिला के गले से ले उड़ा सोने की आधी चेन, सीसीटीवी कैमरे में हो गया कैद, केस दर्ज कराने की गुहार, (हरिद्वार)-संजय भारती-
