हरिद्वार के चंडी घाट पुल के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई इसमें करीब 40 लोग सवार बताए जा रहे थे। बच्चे सहित दो की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर है पुलिस ने भाई लोगों जिला अस्पताल भिजवाया है बताया जा रहा है कि इस बस में 42 यात्री सवार थे। यात्री नेपाल के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बुधवार अलसुबह रूपेडिया से ऋषिकेश आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस चंडी घाट पुल के पास गहरी खाई में गिर गई चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकाला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
