नंदा गौरा योजना अंतर्गत फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर हरिद्वार जनपद के 193 लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (हरिद्वार) –विशाल-कुमार–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा की शिकायत पर कक्षा 12 वीं पास छात्राओं ने नंदा गौरा योजना अंतर्गत फर्जी आय प्रमाण पत्र जमा कर योजना का लाभ लेने के मामले में 193 लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने मामले को पकड़ा था। इसमें तहसील और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मामले की जांच कराई तो 193 आवेदन पत्रों में फर्जी प्रमाण पत्र पाए गए थे। जिनके आधार पर योजना का लाभ लिया गया था। इसमें बहादराबाद प्रथम, द्वितीय, रुड़की, नारसन, लक्सर, खानपुर, भगवानपुर शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सुलेखा सहगल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई की गई है। कहा कि प्राप्त आवेदन के सापेक्ष फर्जी आय प्रमाण पत्र जन्म के कुल स्वीकृत आवेदनों की संख्या 12वीं पास प्राप्त आवेदनों की संख्या प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष फर्जी पाये गये है। पत्रों की संख्या 1.बहादराबाद-प्रथम 149 10 139 390 19 371 29 2.बहादराबाद द्वितीय 54 06 48 454 15 439 21 3.हरिद्वार 59 0 59 220 2 218 2 4.भगवानपुर 155 14 141 627 22 605 36 5.लक्सर 198 9 189 725 11 714 20 6.मंगलौर 42 3 39 153 2 151 5 7.खानपुर 98 0 98 244 2 242 2 8.रुड़की प्रथम 135 10 125 384 15 369 25 9.रुड़की द्वितीय 147 6 141 262 6 256 12 10.रुड़की शहर 22 02 20 103 4 99 6 11.नारसन 269 10 259 612 25 587 35 कुल योग 1328 70 1258 4174 123 4051 193 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *