बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी धनौरी उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर को जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में बच्चे के साथ मारपीट व पानी में डुबोने जैसी विभिन्न हरकतें कर रहा आरोपी बच्चे का पिता जुनैद है। आरोपी युवक द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देने पर पत्नी द्वारा युवक के विरुद्ध थाना मुगलपुरा मुरादाबाद में तीन तलाक (मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम व बाल संरक्षण अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है।
वीडियो प्रकरण में आरोपी जुनैद के खिलाफ थाना कलियर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वर्तमान में आरोपी मुरादाबाद कारागार में बंद है। आरोपी अपनी पत्नी को अपने पास बुलाने के लिए अपने स्वयं के बच्चे के साथ इस तरह की हरकतें कर रहा था। विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जुनेद पुत्र जावेद निवासी गली नंबर 4 जामा मस्जिद पारसी नगर मुरादाबाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।