अनुसूचित जाति सामाजिक संगठनों के महासंघ की महापंचायत स्थिगित होने के बाद भी लोगों में भ्रम, डॉ.बीआर आंबेडकर चौक रोशनाबाद में धारा-144 लागू, (हरिद्वार) -संजय भारती-

हरिद्वार। बेलड़ा प्रकरण महापंचायत की होने की स्थिति साफ नही हो सकी है। इसलिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट और डॉक्टर बीआर अंबेडकर चौक रोशनाबाद में 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से महापंचायत के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है।उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि डेलड़ा प्रकरण को लेकर अनुसूचित जाति सामाजिक संगठनों के महासंघ ने 27 जुलाई को महापंचायत का ऐलान किया था। लेकिन जिला-प्रशासन से महासंघ की बैठक होने के बाद महापंचायत को स्थगित कर दिया था। लेकिन लोगों में भ्रम की स्थिति है। कि महापंचायत हो सकती है। इसलिए कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन ने डॉक्टर बीआर अंबेडकर चौक से 200 मीटर की दूरी के भीतर धारा 144 लागू कर दिया है। चार-पांच व्यक्तियों को एक स्थान पर खड़े होने की इजाजत नही है। जुलूस, प्रदर्शन, ध्वनि यंत्र आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हरिद्वार। मण्डलायुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय एवं आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने बुधवार को रूड़की के बेलड़ा गांव पहुंचकर बेलड़ा गांव के एक युवक की विगत 11 जून को हुई मौत की जांच आदि प्रकरण के सम्बन्ध में ंपूरे गांव तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं पीड़ित परिवार तथा सभी पक्षों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सबके साथ न्याय होगा तथा इसकी जांच रिपोर्ट शासन को यथाशीघ्र प्रस्तुत कर दी जायेगी। 

मण्डलायुक्त बेलड़ा गांव के निरीक्षण के पश्चात डामकोठी में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने डामकोठी में उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सम्बन्धित पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया। 

इस अवसर पर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार एवं रूड़की संदीप गोयल, शोभाराम प्रजापति सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *