हरिद्वार। बहादराबाद स्थित मान्या डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद करने की झूठी अफवाहों का मामला तूल पकड़ रहा है। सेंटर के मालिक अश्वनी चौहान ने भ्रामक और बदनाम करने वाले प्रचार की शिकायत सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (सीएम हेल्पलाइन) में दर्ज की है। चौहान का आरोप है कि उनके सेंटर को जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने केवल उनकी पुरानी और बेकार मशीन को सील किया था, लेकिन सोशल मीडिया और कुछ प्रतिष्ठित अखबारों में उनके सेंटर को पूरी तरह बंद करने की गलत खबरें फैलाई गईं।
जिला सूचना विभाग ने इस मामले में त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया है। विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से उन्हें सेंटर सील करने की सूचना मिली थी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से ऐसी कोई सूचना जिला सूचना अधिकारी को नहीं दी गई।
पिछले तीन दिनों से फैलाई जा रही इन अफवाहों ने सेंटर के निदेशक अश्वनी चौहान को मानसिक तनाव में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों से वे मरीजों की सेवा कर रहे हैं, और इस तरह का भ्रामक प्रचार उनके प्रतिष्ठान की साख को नुकसान पहुंचा रहा है। इस विवाद ने स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं।
मान्या डायग्नोस्टिक सेंटर को बदनाम करने की साजिश, मालिक ने की शिकायत ,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
