डॉक्टरों ने कैंसर पीड़िता के पांच माह के मृत भ्रूण परिजनों को सौंपा दफनाने के लिए, परिजन फेंक गए गंदे नाले में, पुलिस जांच में जुटी,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। ऋषिकेश में शिवाजी नगर रोड पर एम्स की सुरक्षा दीवार के निकट बरसाती नाले में पांच महीने का मृत भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एम्स चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत भ्रूण को कब्जे में लेकर आसपास खड़े लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि कचरा बिनने वाले व्यक्ति ने नाले में सबसे पहले मृत भ्रूण को कपड़े में लिपटे हुए देखा। पुलिस ने नाले का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहां एक एम्स की पर्ची भी पुलिस को मिली। इस आधार पर पुलिस ने एम्स में जाकर जांच पड़ताल की। एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि एम्स में मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की एक महिला कैंसर से पीड़ित होकर भर्ती हुई है। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि महिला के गर्भ में पांच माह का मृत भ्रूण है। जिस महिला की जान को खतरा है। ऑपरेशन करके डॉक्टर ने मृत भ्रूण को बाहर निकाला और भ्रूण दफनाने के लिए परिजनों को दे दिया। लेकिन परिजनों ने भ्रूण को दफनाने की जगह शिवाजी नगर रोड पर एम्स की सुरक्षा दीवार के निकट बरसाती नाले में फेंक दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैली। फिलहाल परिजनों की मदद से भ्रूण को दफना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *