हरिद्वार। पुलिस ने थाना बुग्गावाला क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त सागर पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार कर लिया। घटना 24 अगस्त को हुई, जब सागर और उसके परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और 21 वर्षीय सपना, पत्नी सागर, की हत्या का आरोप लगा। मृतका के भाई शुभम कुमार की तहरीर पर थाना बुग्गावाला में सागर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें धारा 80(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत हुआ। सपना की शादी को मात्र तीन वर्ष हुए थे।
घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका का पंचायतनामा नायब तहसीलदार भगवानपुर द्वारा किया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित अनावरण के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कीं और 28 अगस्त को अभियुक्त सागर (25 वर्ष) को खेड़ी पुल से गिरफ्तार कर लिया। सागर ग्राम गांजा माजरा, थाना बुग्गावाला का निवासी है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रमोला और कांस्टेबल हरिओम शामिल थे। इस कार्रवाई से पुलिस ने दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराध में त्वरित कार्रवाई का उदाहरण प्रस्तुत किया।
दहेज उत्पीड़न : दहेज हत्या के मामले में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार पति गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
