हरिद्वार। रूड़की के सलीयर गाँव में औषधि विभाग ने बिना लाइसेंस संचालित एम/एस फलक नाज़ प्रतिष्ठान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद कीं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और मेघा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। प्रतिष्ठान बिना वैध लाइसेंस के झोला छाप चिकित्सकों को दवाएं सप्लाई कर रहा था।
छापेमारी में राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की आपूर्ति हेतु अंकित मोहर वाली एलोपैथिक दवाएं मिलीं। संचालक कोई वैध लाइसेंस या अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने 12 प्रकार की दवाएं जब्त कर गवाहों की मौजूदगी में पैक और सीलबंद किया। जप्ती मेमो (Form-16) और स्पॉट मेमो तैयार किए गए। मामले में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत कार्रवाई होगी।
अनीता भारती ने कहा कि जनस्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है और अवैध दवा व्यापार पर सख्ती बरती जाएगी। हरीश सिंह ने निरंतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जबकि मेघा ने अवैध दवा कारोबार को जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बताया।