हरिद्वार। नशे के तस्कर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचता था। लक्सर पुलिस ने एक नशा तस्कर रब्बानी को 250 इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खरीद सप्लायर्स को चार हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था।पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश कर पूरी सप्लाई चेन को कानून की जद में लाने का प्रयास कर रही है।
युवाओं के बीच नशे का बढ़ता रुझान एक ओर सामाजिक परिवेश को गहरे गर्त में धकेल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बिना कुछ कमाए धमाए नशे के खर्च पूरे करने के लिए युवा लूट, डकैती, चोरी-चकारी, स्नैचिंग जैसे अपराधों की ओर रुख कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि नशे की आवक और विपणन से पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को लेकर पुलिस बेहद चिंतित है। नशे की तस्करी रोकने के लिए मातहतों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। लक्सर पुलिस के मुताबिक रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से 200 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 400 ml,मोटर साइकिल Splender plus अवैध इंजेक्शन को बेचकर प्राप्त 1270 रुपयें बरामद किए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, एसएसआई मनोज गैरोला, दरोगा, हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल रियाज अली और पंचम प्रकाश, कांस्टेबल सचिन तोमर शामिल है।