लोक निर्माण विभाग द्वारा आनेकी हेत्तमपुर के बीच हरनोल छिड़क नदी में बनाये गए पुल बीच से बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के चार पिलर आनेकी गांव की ओर से नीचे धस जाने से पुल में दरार आ गई है। पानी के तेज बहाव में पीलर धस जाने से पुल कभी भी गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस नदी में पहाड़ों में होने वाली बरसात को पानी मात्र आता है। रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग पर आन्नेकी-हेत्तमपुर के मध्य नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से हलके भारी चौपहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया। विधायक ने पीडब्ल्यूडी को तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं। यही नही पूर्व से चल रहीनया पुल बनाने की प्रक्रिया को तेज लाने को कहा है। गुरुवार सुबह अनेकी हेतमपुर पुल के बीच में चार पिलर पुल के बैठ गए। लोगों में दहशत का माहौल हो गया और आने-जाने की समस्या उत्पन्न हो गई। इस पुल पर आनेकी हेतमपुर रोशनाबाद सहित 30 गांव का आवागमन प्रभावित हो गया है। उनको देखने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग पहुंचे थे
भारी बारिश में आनेकी-हेत्तमपुर पुल का पुल धंसा तीस से ज्यादा गांव का आवागमन बाधित, विधायक ने पीडब्ल्यूडी को वैकल्पिक मार्ग बनाने के आदेश दिए, (हरिद्वार)-विशाल कुमार-संजय भारती-
