ईद-उल-फितर, भाईचारे और अल्लाह की रहमतों का लेकर आती है पैगाम, इस्लाम धर्म के लिए बड़ा दिन, दलीप कुमार (हरिद्वार)-अभिषेक हिरनवाल-

हरिद्वार। गढ़मीरपुर में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे और नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस दौरान जगह-जगह नमाजियों पर फूल बरसाए गए। गढमीरपुर में विशेष रूप से हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की गई। सलेमपुर, अलीपुर, बहादराबाद, बोंगला, रावली महदूद, रोशनाबाद समेत हर जगह शांति के साथ नमाज पढी गई। गढ़मीरपुर में मास्टर दलीप कुमार के नेतृत्व में अनेक ग्रामवासियों ने डॉ. बीआर आंबेडकर तिराहा और गढ़ ईदगाह पर नमाजियों पर फूलों की बारिश की गई और ईदगाह से लौटते समय फल एवं कोल्डड्रिंक वितरित किए गए। इस दौरान देखने में आया कि खुद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोशिश की कि सडकों पर नमाज अदा ना हो। जहां ज्यादा भीड थी वहां पर लोगों को दूसरी मस्जिदों में भेजा गया। उधर, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। ताकि लोग शांति और सुरक्षा के साथ इस पर्व को मना सकें। मास्टर दलीप कुमार ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व खुशियों, भाईचारे और अल्लाह की रहमतों का पैगाम लेकर आता है। रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाई जाने वाली ईद इस्लाम धर्म के लिए एक बड़ा दिन है। सभी एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। कहा कि ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। फिर ईद का त्योहार आता है। सुमन नगर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि ईद की नमाज सुरक्षा दृष्टि के बीच हुई इस दौरान शांति व्यवस्था बन रही किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। इस मौके पर रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत्ति विनोद कुमार, मास्टर दलीप कुमार, मास्टर ओमपाल सिंह, देशराज, सूरजभान, डॉ. सुरेंद्र कुमार, जसबीर सिंह, जुल्फकार प्रधान, यामीन, जिला पंचायत सदस्य नदीम अहमद, राव जुनैद खां, राव अरशद खां, इंतजार रजा, जावेद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *