हरिद्वार। किसान राजपाल हत्याकांड में नामजद दोनों युवकों के बहादराबाद पुलिस ने दस दिन बाद बयान दर्ज किए हैं। दोनों भाई राजपाल की हत्या के दिन से ही घर से फरार थे। दोनों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद किए हुए थे। बहादराबाद पुलिस ने ही दोनों के मोबाइल फोन ओन कराएं। बयान दर्ज कराने के बाद दोनों को जाने दिया गया। चेतावनी भी दी गई कि विवेचना पूरी होने तक अपने फोन बंद न करें और जिले से बाहर भी न जाए। नामजद आरोपित कपिल ने अपने बयान में बताया कि करीब बारह बजे उसके पिता बालसिंह का बड़े भाई राजपाल के साथ झगड़ा कर हत्या कर दी है। दोनों भाई घर न आकर अपनी सहूलियत से कही भी रहे। लेकिन गांव में कतई न आए। कपिल कंपनी से छोटे भाई को फोन कर उसका भी मोबाइल बंद करा दिया था। कपिल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कंपनी में उसकी फेस पेंचिंग हुई है। शाम को करीब छह बजे कंपनी से बाहर निकल कर अपनी कई रिस्तेदारी में रुका था। जबकि संदेश ने अपने कॉलेज दस बजे एंट्री कर ली थी। उस दिन संदेश ने कॉलेज में दो प्रक्टिकल दिए थे। चार बजे कॉलेज से सटी एक कॉलोनी में अपने दोस्त के घर रुका वहा से भी अपने एक दोस्त के घर रुका था। लेकिन दोस्तो को या कॉलेज में राजपाल हत्याकांड से जुड़ी कोई बात नही बताई थी। उधर थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि दोनों भाइयों के बयान दर्ज किए गए हैं। बयान के साथ साथ उनके बताए गए स्थानों पर जाकर जांच की जाएंगी। दोनों को विवेचना पूरी होने तक जिले से बाहर न जाने की चेतावनी दी है।
