कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसानों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे मेल पर धरने प्रदर्शन के बीच जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन के साथ बैठक कर किसानों का करोड रुपए भुगतान का निर्देश दिया है। 3 दिन के भीतर किसानों को रुका हुआ करोड़ों रुपया मिल जाएगा। जिलाधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धरना समाप्त करने की अपील की है। कहां की मिल प्रबंधन को हर हाल में 3 दिन के भीतर किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिया हैं। उल्लेखनीय है कि हरीश रावत कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मील में धरना प्रदर्शन पर डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना था कि जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं होगा। तब तक वह धरने से उठने वाले नहीं है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में अधिकारियों से कहां की
इकबालपुर पर पेराई सत्र 2017-18 के अवशेष अंकन 2.46 करोड एवं पेराई सत्र 2018-19 के अंकन 108.08 करोड रूपये देने को 8 मई को चीनी मिल प्रबन्धन एवं गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई थी।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल, इकबालपुर पर अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में चीनी मिल प्रबन्धन को निर्देशित किया गया कि पेराई सत्र 2017-18 के अवशेष गन्ना मूल्य अंकन 2.46 करोड़ रूपए की धनराशि का भुगतान आगामी तीन दिन के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें, तथा पेराई सत्र 2018-19 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान अंकन 108.08 करोड रू० चीनी मिल स्तर पर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए तत्काल अंकन 20.00 करोड रू० अनिवार्य रूप से आपूर्तिकर्ता गन्ना कृषकों को भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि तदविषयक धरना प्रदर्शन को समाप्त किया जाए।