कांवड़ यात्रा में शराब पीना और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले चार पुलिसकर्मियों सस्पेंड, 11 पुलिसकर्मियों को उत्कर्ष कार्य करने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एंव एसएसपी ने किया सम्मानित (हरिद्वार)-संजय भारती-

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा में शराब पीकर और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वही 11 पुलिसकर्मियों को उत्कर्ष कार्य करने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एंव एसएसपी हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया है। कांवड़ मेले पर निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा एसएसपी हरिद्वार की रिपोर्ट पर ड्यूटी में लापरवाही पर हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून, अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून, (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित) कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ और कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी) करते मिले उनको सस्पेंड करने के निर्देश जारी है। जबकि सीसीआर भवन में एडीजे लॉ एंड ऑर्डर

डॉ.वी.मुरुगेशन द्वारा एसएसपी अजय सिंह व अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में कावड़ मेला प्रारंभ होने से बुधवार तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित किया गया है। बताया कि सेक्टर प्रभारी एसएसआई शहजाद अली, नागरिक पुलिस वीरेंद्र चौहान (चेतक बहादराबाद, कांस्टेबल वीर सिंह (चेतक बहादराबाद द्वारा तीन जुलाई को बहादराबाद नहर पटरी मार्ग पर अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा कार से टक्कर मार कर कांवड़ियों की कांवड़ खंडित करने व कांवड़ियों द्वारा कार चालक के साथ मारपीट कर कार छतिग्रस्त कर हंगामा करने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से कांवड़ियों को शांत कराते हुए मौके पर  शांति व्यवस्था कायम की गई।

सम्मानित पुलिसकर्मी एवं उत्कृष्ट कार्य का विवरण

(4) R/C देवांग चौहान

(5) R/C अमित नाथ

(6) R/C अजय सिंह

(7) R/C दीपक कुमार

प्रशिक्षणाधिन उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा शिव पुल पर लगातार सतर्क ड्यूटी कर उक्त स्थल को अतिक्रमण विहीन रखते हुए  शिव पुल पर सुचारू आवाजाही व्यवस्था बनाई गई व किसी भी विक्रेता या भिखारी को पूल पर नही रहने दिया गया।  

(8) सन्नी कुमार (गोताखोर)

(9) विक्रांत (गोताखोर)

(10) गौरव शर्मा (गोताखोर)

(11) हे०का आशिक अली SDRF

दल द्वारा दिनांक कांवड़ मेला प्रारंभ से  दिनांक 05.07-2023 तक 06 कांवड़ियों को कांगड़ा घाट एवं अन्य घाटों पर डूबने से सकुशल  बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *