सिडकुल की एक महिला उद्यमी के साथ उसकी पुरानी मित्र बनकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। जब पैसों की मांग बढ़ती गई तब महिला को शक हुआ। तो पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर इंग्लैंड के जैसन तेहन के नामजद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला उद्यमी के साथ-साथ रॉयल स्टेट का काम भी करती है महिला की फैक्ट्री काशीपुर में भी है जहां पर उसके पति जाते हैं। वहीं सिडकुल स्थित डेंसो चौक आईपी टू पर फैक्ट्री है। महिला उद्यमी का कहना है वर्ष 1998 में उसकी एक क्लासमेट महिला थी जो कुछ समय बाद विदेश में जाकर रहने लगी। उसी के नाम से उसकी फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसको उसने स्वीकार कर लिया था। मोबाइल नंबर मांगा और व्हाट्सएप पर बात होने लगी। महिला उद्यमी का कहना है कि उसने खुद की परेशानी बताकर और पैसों की जरूरत बताई। महिला उद्यमी का आरोप है कि मैसेंजर पर उसने परेशानी देखते हुए पहले ट्रांजैक्शन एक लाख रुपए, दूसरी दो लाख ऐसे ही अलग-अलग पांच बैंकों में 9 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि जुलाई माह से अभी तक अलग-अलग दोनों में 8.90 लाख की ठगी की गई है। जिस संबंध में जेसन तेहन निवासी इंग्लैंड के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
