हरिद्वार। मंगलवार शाम अचानक गजराज बहादराबाद में आ धमका कॉलोनी से होता हुआ सड़कों पर चुपचाप चलता रहा।स्थानीय लोग गजराज की वीडियो बनाते रहे। वन विभाग भी मौके पर पहुंचे तो गजराज बिना किसी शोर शराब के अपने रास्ते चलता रहा। कस्बा बहादराबाद में आने के बाद लक्ष्मी विहार कॉलोनी से सीधे बोंगला बाईपास से होते हुए खेलड़ी की ओर निकल गया। वन विभाग की और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।बहादराबाद चौकी कार्यवाहक प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि गजराज ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
बहादराबाद में शाम होते ही आ धमका गजराज, लोगों में दहशत, वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर, गजराज सड़कों पर(हरिद्वार)-अभिषेक हिरेनवाल-
