हरिद्वार। रोशनाबाद पैठ में तय दिनों से अधिक दिन का पैसा वसूलने पर दुकानदारों ने देर रात हंगामा खड़ा कर दिया। एक शिकायत उपजिलाधिकारी को भी दी गई है। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को इस संबंध में एक सप्ताह पहले शिकायत कर चुके हैं लेकिन, अधिकारी की तरफ से इसमें कोई कार्यवाही नहीं की है। दुकानदारों का आरोप है कि शनिवार और मंगलवार ही पैठ का पैसा दुकानदारों से लेने के प्रस्ताव पर पंचायत ने 22 लाख रुपये का ठेका एक ठेकेदार को दिया था। इसमें मंगलवार और शनिवार के दिन ही 50 और 80 रुपये एकत्रित होनी थी लेकिन, ठेकेदार प्रतिदिन 50 से 500 सौ रुपये तक अवैध वसूली कर रहे हैं। इसमें दुकानदारों को रशीद तक नही दी जा रही है।
जावेद, मनोज, पूनम, दीपक, शलीम खान आदि दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार के कर्मचारी दुकानदार के पास आते हैं और जबरन उनसे पैसा वसूल करते हैं। ठेकेदार से इस संबंध में बात की जाती है तो वह सीधे मुह बात नहीं करते हैं। और दुकान को हटाने की चेतावनी देते हैं। ऐसे में गरीब तबके का व्यक्ति क्या करेगा। उन्होंने कहा कि या तो ग्राम पंचायत स्तर इस टेंडर को दोबारा करें या फिर ठेकेदार को इस संबंध में निर्देश करें कि वह दुकानदार को बेवजह परेशान ना करें। वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप चौहान ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। स्थानीय लोगों की लिखित शिकायत नहीं आई। शिकायत आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।