हरिद्वार। कलियर में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि सोहलपुर के पास एक स्कूल परिसर में यह वारदात हुई। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पीड़िता ने बताया कि वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी अनीश अहमद (31) के साथ शनिवार को कलियर आई थी। अनीश उसे सोहलपुर के एक शराब ठेके पर ले गया, जहां उसकी मुलाकात हिमांशु सैनी (25), निवासी हद्दीपुर, कलियर से हुई। इसके बाद दोनों उसे पास के एक स्कूल परिसर में ले गए, जहां रजत (30) और नीरज (48), निवासी सोहलपुर, पिरान कलियर, व एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने पीड़िता को जबरन शराब पिलाई और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी उसे स्कूल परिसर में छोड़कर फरार हो गए।
कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अनीश, हिमांशु, रजत और नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
कलियर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म: शराब पिलाकर अंजाम दी वारदात, चार गिरफ्तार, क्षेत्र में आक्रोश (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
