उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश और आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए भारत सरकार ने उत्तराखंड राज्य को करीब सवा 4 करोड रुपए जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में हो रही घटनाओं को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारीकी से जायजा लिया। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री बुधवार को सचिवालय में प्रदेश में आपदा की स्थिति एवं राहत कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं। जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में जनता की परेशानियों, नदियों के जलस्तर, लैंड स्लाइड, बंद सड़कों, जान-माल की क्षति आदि का निरीक्षण कराने के साथ ही मुआवजा वितरण को लेकर जानकारी ली गई है। दैनिक अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तराखंड में लगातार बारिश और उससे उपजी परेशानियों को लेकर अपडेट लिया था। उन्होंने चारधाम और कांवड़ यात्रा को लेकर भी जानकारी ली है। उस समय उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद बुधवार को केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सहित मानसून सीजन में आपदा प्रभावित कई प्रदेशों को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत सहायता राशि जारी की। लिखा है कि हर लेफ्टिनेंट जनरल समय अलर्ट और एक्टिव मोड में रहने ने कहा कि मान की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने चारधाम की चुनौती से और कांवड़ को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी, ऐसी इसके लिए अंति व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सभी सामंजस्य बेहद यात्री अपने घरों को सुरक्षित लौटें।
भारत सरकार ने 413 करोड रुपए उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश और आपदा से निपटने को किये जारी, सीएम ने जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा (हरिद्वार) -संजय भारती-
