हरिद्वार। आखिर कार तीन गांवों के लोगों को भयभीत करने वाला गुलदार कुत्तों के जाल में फंस ही गया। देर रात बहादराबाद राजकीय खाद्यान गोदाम के कमरे में गुलदार शिकार करने पहुंचा था। लेकिन वहां मौजूद दो कुत्तों ने गुलदार को ही अपने जाल में फंसा लिया। कुत्तों के भौंकने की आवाज पर वहां पहरेदार ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी। वन विभाग की टीम ने इस गुलदार को पकड़ने के लिए रोहालकी किशनपुर, अलीपुर और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज एवं अहमदपुर में जाल लगाया था। लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ सका। गुलदार को हाल ही में अलीपुर गांव के नवीन कुमार के घर मे देखा गया था। लेकिन बिना किसी को नुकसान पहुंचाए गुलदार वहा से चला गया था। इससे पहले पूर्व ग्राम प्रधान सुखबीर सिंह के घर से सटे एक घर से बकरी को उठा ले गया था। बहादराबाद वन चौकी प्रभारी इंदरसिंह ने बताया कि टीम मौके पर गुलदार को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है।
तीन गांवों के लोगों को दहशत में डालने वाले गुलदार को पालतू कुत्तों ने घेरा, वन विभाग की टीम मौके पर,(हरिद्वार)-आर अहमद-
