हंस फाउंडेशन अस्पताल में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर हजारों रुपये की ठगी, रानीपुर में छात्रों और बहादराबाद थाने में अस्पताल ने की शिकायत, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। हरिद्वार में हंस फाउंडेशन के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र का बड़ा खेल उजागर हुआ है। एक मुस्लिम युवक राशिद, निवासी किशनपुर, भगवानपुर, ने मेडिकल कोर्स कर रहे करीब एक दर्जन छात्रों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी की। पीड़ित छात्रों ने रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर अस्पताल के एचआर मैनेजर सृष्टि बिष्ट ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में बहादराबाद पुलिस को 25 अगस्त में ही अज्ञात लोगों के खिलाफ अस्पताल का नाम का दुरुपयोग और बदनाम करने की शिकायत बहादराबाद थाना में दी गई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से अस्पताल के लोगो को उठाया गया है। हालांकि अब लोगो में कई सारे करेक्शन कर दिए गए हैं। यह लेटर पूरी तरह फर्जी है।
मामला गढमीरपुर गांव से जुड़ा है, जहां राशिद ने खुद को हंस फाउंडेशन और एमएच हॉस्पिटल रुड़की से जुड़ा बताकर छात्रों को झांसे में लिया। उसने दावा किया कि वह प्रभावशाली संपर्कों के जरिए नौकरी लगवा सकता है। बशर्ते छात्र अग्रिम राशि दें। भरोसा कर छात्रों ने उसे करीब 1.35 लाख रुपये सौंपे। राशिद ने 22 अगस्त 2025 का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर छात्रों को एमएच हॉस्पिटल रुड़की में ज्वाइनिंग का भरोसा दिलाया।
जब छात्र निर्धारित तिथि पर अस्पताल पहुंचे, तो प्रबंधन ने पत्रों को फर्जी बताया और किसी भी नियुक्ति आदेश से इनकार किया। यह जानकर छात्रों को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ितों में पंकज, मोईन, सालेज, जीशान, नूर आलम, ईरफान और गुड्डू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राशिद अब उनके फोन भी नहीं उठा रहा।

छात्रों ने सुमन नगर चौकी में तहरीर दी, जिसमें राशिद पर ठगी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला न केवल ठगी का है, बल्कि हंस फाउंडेशन जैसी प्रतिष्ठित संस्था के नाम पर भरोसा तोड़ने का भी है। पीड़ित छात्र अब न्याय की उम्मीद लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *