खुशी : ऑपरेशन रिकवरी के तहत 70 खोए हुए मोबाइल बरामद, पीड़ितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। पुलिस ने नवरात्रि के अवसर पर जनता को बड़ी सौगात दी है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में 70 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 14 लाख 68 हजार आंकी गई है।ये मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सिडकुल की कंपनियों में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के भी हैं। लंबे समय से अपने फोनों की आस छोड़ चुके लोगों को जब मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई।एसएसपी ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। थाना सिडकुल पुलिस टीम की मेहनत और तकनीकी सहयोग से यह बड़ी सफलता मिली। इस अभियान में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र चौधरी और महिला कांस्टेबल निधि की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अपील की कि यदि किसी को कोई लावारिश मोबाइल मिले तो तुरंत नजदीकी थाना, पुलिस चौकी या साइबर सेल में जमा कराएं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने न केवल मोबाइल लौटाए बल्कि नागरिकों का विश्वास भी मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *