संतोष महेश्वरी हार्डवेयर व्यापारी हरिद्वार को उनके पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल पर रंगदारी मांगने व धमकी मिली है। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी मांगी है। शनिवार शाम को पुनः शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नम्बर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी व रंगदारी संबंधी टैक्स मैसेज भेजा गया है। एसएसपी ने कहा कि रंगदारी मांगने वाले किसी भी गैंग के क्यों ना हों, जीवन भय दिखाकर एक्सटोर्शन करने का प्रयास हरिद्वार में करेंगे तो बख्शे नही जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि 9 मार्च में ही हरिपुर रायवाला क्षेत्र के दो हार्डवेयर व्यापारियों को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी। जिस संबंध में दो मुकदमें थाना रायवाला में भी दर्ज हुए। उनको भी कल शाम पुनः उसी नंबर से धमकी मिली है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मामले के जल्द खुलासे को विशेष पुलिस टीमों को लगाया गया है।