हरिद्वार। सिडकुल थाने में एक अनुसेविका ने रोहिताश शर्मा के खिलाफ अभद्रता, छेड़खानी, जातिसूचक टिप्पणी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की है। अनुसेविका आबकारी आयुक्त कार्यालय में कार्यरत हैं। तहरीर में बताया कि 8 सितंबर को दोपहर लगभग 3:30 बजे रोहिताश शर्मा कार्यालय में आए। उस समय वह राजकीय कार्य में व्यस्त थीं। कुछ देर बाद रोहिताश वापस लौटे और उनके साथ अभद्र व्यवहार, छेड़खानी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने रितु का फोन छीनकर आरोप लगाया कि वह उनकी फोटो/वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं। फोन जांचने के बाद भी उन्होंने धमकी दी कि “आरटीआई डालकर तुम्हारी नौकरी खतरे में डाल दूंगा, तुम अपनी जाति के दम पर नौकरी पाई हो।”
रितु ने बताया कि वह अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं और उनका पुत्र, पुत्रवधू व पौत्र उन पर आश्रित हैं। आठ साल की नौकरी में पहली बार उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ, जिससे वह भयभीत और मानसिक रूप से आहत हुईं। डर के कारण उन्होंने उसी दिन शिकायत नहीं की, लेकिन रोहिताश के व्यवहार ने उन्हें तहरीर देने के लिए मजबूर किया। रितु ने थानाध्यक्ष से अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। रितु का मूल निवास बिजनौर और वर्तमान पता शिव लोक कॉलोनी, रानीपुर मोड़, हरिद्वार है।