हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। यह अभियान लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और ठगी करने वालों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है। कोतवाली नगर पुलिस ने साधु-संतों का भेष धारण कर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले छह ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया है।
पकड़े गए व्यक्तियों में शेखर उर्फ सागरनाथ, विक्रम, रोहित भारती, महेश नाथ, सुनील और प्रवीण कुमार शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ थाना कोतवाली नगर में धारा 170 BNSS के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये ढोंगी बाबा लोगों को गुमराह कर उनकी भावनाओं का दुरुपयोग करते थे।