हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में तीन साल से फरार 5000 रुपये के ईनामी अपराधी प्रवेश साबरी को गिरफ्तार किया। वर्ष 2022 में मोहित चौहान, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज की थी कि प्रवेश साबरी और अन्य ने मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 42,16,000 रुपये की ठगी की। इस आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 634/22, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में दर्ज किया गया था।
प्रवेश साबरी, इस घटना का मुख्य आरोपी, 2022 से फरार था और पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह लगातार छिपता रहा।
लगातार प्रयासों के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ठोस सुरागरसी और पतारसी के आधार पर 03 सितंबर 2025 को प्रवेश साबरी (34 वर्ष), निवासी कुरैशीयो वाली गली, मुकर्रबपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार को मुकर्रबपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल विमल नेगी और कांस्टेबल विवेक गुसांई शामिल थे।
हरिद्वार पुलिस ने 42 लाख के गबन और 5000 के ईनामी फरार अपराधी को धर दबोचा, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
