मां की गोद से चोरी हुए मासूम को ढूंढ लाई हरिद्वार पुलिस, मां की सूनी गोद को भरा खुशियों से, 6 माह में चार बच्चा चोरी के किए खुलासे, दिल्ली की दंपति गिरफ्तार (हरिद्वार) –संजय भारती–

जनपद में पिछले छह माह में चोरी हुए बच्चों को पुलिस ने ढूंढ कर मां की झोली खुशियों से भर दे परिवार में भी खुशी का माहौल है चारों तरफ से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की जा रही है खासकर जब से हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने प्रभार संभाला है तबसे पुलिस ज्यादा सक्रिय है। पुलिस ने 13 दिन के भीतर 6 माह के अभिजीत को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एक प्रकरण में पूर्व में शादीशुदा दंपत्ति ने रचाया था दूसरा ब्याह, बहू को स्वीकारने से पहले वारिस देने की अपनी मांग पर सास अड़ी थी। एसएसपी अजय सिंह सीसीआर हरिद्वार में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हरिद्वार पुलिस द्वारा पिछले 6 माह में बच्चा चोरी के तीन मामलों में पुलिस अपना लोहा मनवा चुकी है। तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर महिला समेत 11 लोगों को जेल भेज चुकी है।

दिनांक 18 जून की रात को गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने आया परिवार रात को चौकी रोड़ी बेलवाला क्षेत्रांतर्गत विद्युत विभाग कॉलोनी के पास सो गया था। उसी दौरान महिला की गोद से उसका 6 महीने के मासूम को अज्ञात लोगों ने कोई चोरी कर लिया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि 16 जून को ही दिल्ली निवासी प्रसून कुमार अपनी पत्नी प्रीति के साथ हरिद्वार घूमने आया था। प्रीति पहले से शादी शुदा थी उसने अपने पहले पति को छोड़कर प्रसून से दूसरी शादी की थी। पहली शादी से प्रीति के 2 बच्चे हैं। जिसके उपरांत प्रीति ने खुद का ऑपरेशन करा दिया था। जिस कारण प्रसून से शादी के बाद उनकी कोई भी संतान नहीं थी। प्रसून कुमार से शादी के बाद प्रीति की सास द्वारा उसे बच्चे के लिए बार -बार कहने व वारिस न होने की बात को लेकर ताने सुनाए जाते थे।इसी वजह से हरिद्वार घूमने के दौरान दंपती द्वारा बच्चा पाने की लालसा में रात्रि में महिला के पास सो रहे 06 माह के मासूम को चुपके से चोरी कर लिया था। दो सप्ताह के भीतर नाबालिक को गोयला डेयरी थाना छावला नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर आरोपी दंपति को दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम में

1-निरीक्षक भावना कैन्थोला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर

2- व0उ0नि0 मुकेश थलेडी, कोत0 नगर हरिद्वार

3- उ0नि0 मनोज गैरोला, कोत0 नगर

4-उपनिरीक्षक रंजीत तोमर प्रभारी सीआईयू 

5-उप निरीक्षक प्रवीन रावत प्रभारी चौकी रोड़ी बेलवाला 

6-हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह

7-हेड कांस्टेबल मनोज

8-कॉन्स्टेबल निर्मल 

9-कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल 

10-महिला कॉन्स्टेबल गुरप्रीत कौर 

11-कांस्टेबल त्रिभुवन

12-महिला कांस्टेबल कंचन सीसीटीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *